शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक युवक ने स्कूली छात्रा का बुरी नियत से हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की। बताया जा रहा है कि जब छात्रा घर से बाहर निकली तो मोहल्ले के ही एक विशेष समुदाय के युवक उसका पीछा करने लगा। इसके बाद बुरी नियत से उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। परेशान होकर छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई तब थाने जाकर मामले की शिकायत की गई।
READ MORE: स्ट्रीट डॉग्स का आतंक: राह चलती महिला पर झुंड ने किया हमला, वीडियो वायरल होने पर SDM ने नगर परिषद को दिए ये निर्देश
जानकारी के मुताबिक मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी गांधी नगर इलाके की रहने वाली एक छात्रा है। इलाके में ही रहने वाला फिरोज नाम का युवक छात्रा को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। छात्रा जब भी स्कूल के लिए निकलती तो वह पीछा करने लगता था।
READ MORE: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट: घर के केयर टेकर ने अपने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम, हाथ-पैर बांधकर की पिटाई
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जब उसने बुरी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तथा थाने में जाकर शिकायत कर दी। जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं जा सकी है, उसकी तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक