शाहजहांपुर. हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने पत्नी की दीवार में सिर पटक-पटककर हत्या कर दी. खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद वह सो गया. उसके बाद सुबह खुद ही गांव वालों को घटना की जानकारी दी और फिर मौके से फरार हो गया. हालांकि, ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं किसी भी प्रधानमंत्री की…’,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, जानिए दिग्गज नेता ने क्यों कही ये बात…
बता दें कि पूरी घटना पुवायां के गांव मुड़िया वैश्य की है. जहां सोहन सिंह नाम के युवक का पत्नी रागिनी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान सोहन ने अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में जमकर मारपीट की और गुस्से में कई बार उसके सिर को दीवार पर पटका. उसके बाद उसकी पत्नी बदहवास को जमीन पर गिर पड़ी.
वहीं पत्नी को घायल करने के बाद पानी से उसका खून साफ कर दिया. उसके बाद वह शव को छोड़कर कमरे में जाकर सो गया. सुबह जब मंदिर से भजन बजा तो वह उठा और मंदिर में जाकर भजन बंद करवाते हुए कहा कि पत्नी को मार डाला है. उसके बाद वहां से भागकर गन्ने के खेत में जाकर छुप गया. मामले की जानकारी मिलते ही सोहन के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद गांव वालों ने उसे गन्ने के खेत से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें