कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने AAP संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को देश का फ्रॉड किंग बताया है. उन्होनें केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा केजरीवाल कांग्रेस (Congress) की वजह से दिल्ली (Delhi) में टिक पाए है. माकन ने यह स्वीकार किया की कांग्रेस से गठबंधन कांग्रेस की सबसे बड़ी भूल थी. अजय माकन ने यह बात BJP और आम आदमी पार्टी के खिलाफ श्वेत पत्र जारी करने के दौरान कही. दिल्ली कांग्रेस ने ‘मौका-मौका, हर बार धोखा’ नाम से 12 बिंदुओ का श्वेत पत्र जारी किया है.

अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के खिलाफ BJP और यूथ कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के नाम पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप

दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को 12 बिंदुओं का श्वेत पत्र के व्हाइट पेपर में दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार को टारगेट करते हुए कहा कि दोनों ने अपने वादे पूरे नहीं किए दोनों पार्टियां प्रदूषण, नागरिक सुविधाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का प्रबंधन नहीं कर पाई हैं. दिल्ली में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के खिलाफ घेराबंदी की है.

‘कम से कम शराब तो नहीं बांट रहा’, AAP के आरोप पर प्रवेश वर्मा का बड़ा बयान, कहा- संस्था के जरिए कर रहा मदद

आम आदमी पार्टी से गठबंधन को बताया भूल

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने यह श्वेत पत्र जारी किया है. माकन ने इस दौरान कहा कि अगर केजरीवाल को एक शब्द में परिभाषित करना हो, तो वो शब्द ‘फर्जीवाल’ होगा. कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल ने फर्जी तरीके से दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है. उन्होनें कहा कि ‘ मुझे लगता है कि आज दिल्ली की जो हालत है और कांग्रेस जो यहां कमजोर हुई, उसका एक ही कारण है कि हमने 2013 में 49 दिन के लिए आप AAP का सपोर्ट किया ‘ इसके अलावा माकन ने 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान INDIA ब्लॉक में आप से कांग्रेस के गठबंधन को नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा कि उस गठबंधन के नकारात्मक प्रभाव का खामियाजा अब कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भुगत रही है.

Pushpa 2 Stampede Case: घायल बच्चे से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, परिवार को की 2 करोड़ की मदद, भगदड़ में गई थी मां की जान

जनलोकपाल पर आप सरकार को घेरा

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जन लोकपाल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का गठन हुआ था. दिल्ली की सत्ता में 10 साल पहले आप आई थी, लेकिन आज तक जन लोकपाल नहीं लाया गया. उन्होंने आगे कहा कि जन लोकपाल पर रोज-रोज आप बहाना बना रही है. माकन ने आगे कहा कि अगर दिल्ली में केजरीवाल को एलजी जन लोकपाल लाने से रोक रहे हैं, तो पंजाब में लोकपाल क्यों नहीं लाते? पंजाब में भी तो 2 साल से सरकार चल रही है.

‘प्रवेश वर्मा को BJP घोषित कर रही सीएम फेस…,’ AAP संयोजक केजरीवाल का दावा, पैसे से वोट खरीदने का लगाया आरोप

दिल्ली कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारिया शुरू करते हुए श्वेत पत्र जारी किया है. श्वेत पत्र में कई मुद्दो को लेकर आप और बीजेपी पर तंज कसा है. इसमें लिखा है ‘कोरोना में लगा रहा लाशों का अंबार, बस सेंट्रल विस्टा और शीशमहल पर बरसा प्यार.’ दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए इस श्वेत पत्र में कहा गया कि ‘ लंदन नहीं बनाया, किया प्रदूषण में नंबर वन.’ इस दौरान कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक नारा भी दिया- ‘दिल्ली में तरक्की फिर से मुस्कुराएगी, कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m