Devendra Fadnavis on Ambedkar controversy : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाबासाहेब अंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) को घेरा है. सीएम फडणवीस ने कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) का बार-बार अपमान करने के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. कांग्रेस को चिंता है कि किसी का कद नेहरू और गांधी परिवार से बड़ा न हो.

‘अरविंद केजरीवाल देश के फ्रॉड किंग…,’ कांग्रेस नेता अजय माकन बोले- लोकसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन हमारी भूल थी- Ajay Maken Attack On Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेस किया ईवीएम के मुद्दे पर फिर एक बार आड़े हाथ लिया. इस दौरान उन्होंने फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जानती है कि ईवीएम टैम्पर प्रूफ है. आज तक कितने ईवीएम टैम्पर करके दिखाए. चुनाव आयोग ने कहा लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई और ना ही कोई व्यक्ति कुछ कर पाया. कांग्रेस की नीति रही है कि चुनाव हारते हैं तो ईवीएम की बात करते हैं जीतते हैं तो लोकतंत्र जीता कहते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ”सोए हुए को जगाया जा सकता है लेकिन सोने का नाटक करने वालों को जगाया नहीं जा सकता.

CM Devendra Fadnavis को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स पर बड़ी कार्रवाई, 12 के खिलाफ FIR दर्ज

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम फडणवीस ने आगे नेशनल कॉन्फ्रेंस और टीएमसी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा, ”अब कांग्रेस को जवाब देने के लिए मेरी जरूरत नहीं है. उमर अब्दुल्ला और ममता बनर्जी ने कह दिया है कि कांग्रेस ईवीएम को गाली देना बंद करे. मेरा मानना है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए जिस प्रकार से लगातार उन्होंने भारत रत्न बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया उनको चुनकर नहीं आने दिया, उनको हर बार अपमानित किया.”कांग्रेस पार्टी को हमेशा डर होता है कि नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा कोई ना बने इसलिए उन्होंने अंबेडकर को नीचा दिखाया.”

अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के खिलाफ BJP और यूथ कांग्रेस ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के नाम पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप

उन्होंने कहा विपक्षी दल ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस को आंबेडकर का हमेशा अपमान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उनकी चिंता यह है किसी का भी कद नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा न हो जाए. कांग्रेस ने लोगों को गुमराह करने के लिए आंबेडकर से संबंधित अमित शाह की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. बीजेपी और शाह सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकते.

‘कनाडा से भारतीयों की अमेरिका में तस्करी’, ED की जांच में खुलासा, कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज शामिल

अंबेडकर को भारत रत्न नहीं देने पर कसा तंज

अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कहा कई लोगों को भारत रत्न दिया लेकिन जो भारत के रत्न थे उनको भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं दिया. अंबेडकर की जहां-जहां मूर्तियां थीं ऐसी कोई जगह मूर्ति स्थल विकसित नहीं की. उनके महापरिनिर्वाण के बाद स्मारक बनाने के लिए सुई के बराबर जगह नहीं दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m