बिजनौर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की नीति का ही नतीजा है कि अपराधियों में खौफ का माहौल है. अपराधी एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. यही वजह है कि कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में शामिल शुभम अपनी मां के साथ डर के मारे थाने जा पहुंचा. इस दौरान शुभम की मां ने कहा, मेरे बेटे से गलती हो गई. माफ कर दीजिए, इसका एनकाउंटर मत कीजिए.

इसे भी पढ़ें- भाभी ने इस काम के लिए देवर पर बनाया दबाव, फिर हुआ कुछ ऐसा कि किशोर ने दे दी जान, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीच…

बता दें कि शुभम कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले का आखिरी आरोपी था. जिसको पुलिस लगातार खोज रही थी. शुभम पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था. शुभम को डर था कि कहीं उसके साथियों की तरह पुलिस उसका एनकाउंटर करके गिरफ्तार न करे. बस यही वजह थी कि खुद ही अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हंगामा और हिंसाः मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर बरसाए पत्थर, 2 दरोगा समेत 10 लोग हुए घायल, गाड़ियों को किया चकनाचूर

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुस्ताक खान का अपहरण करने वाले गैंग में कुल 10 सदस्य शामित थे. इसमें बिजनौर पुलिस ने लवी और आकाश उर्फ गोला के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था. वहीं आरोपी अर्जुन कर्णवाल को भी मेरठ पुलिस ने भागते समय मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था. उसके भी पैर में गोली लगी थी.