शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि सौरभ शर्मा महीने भर पहले चीन की यात्रा से लौटा था। छापे में चार देशों की विदेशी करेंसी और 10 लाख की घड़िया भी बरामद की गई है। वहीं घर से कई झूठे शपथ पत्र भी मिले है। झूठे शपथ पत्र देने पर सौरभ शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है। फिलहाल जांच एजेंसियां विदेश में उसके इन्वेस्टमेंट की खोजबीन कर रही है।
महीनेभर पहले चीन से लौटा था सौरभ
दरअसल, बीते दिनों राजधानी भोपाल में एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिला था। यह सोना और कैश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का होने की पुष्टि हुई। इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा महीने भर पहले चीन की यात्रा से लौटा था। छापे में चार देशों की विदेशी करेंसी और 10 लाख की घड़ियां भी मिली। विदेश में उसके इन्वेस्टमेंट की खोजबीन हो रही है।
नौकरी के लिए पेश किया था झूठा शपथ पत्र, अब FIR की तैयारी
सौरभ शर्मा के घर से कई झूठे शपथ पत्र भी छापे के दौरान मिले। परिवहन विभाग में नौकरी पाने के लिए सौरभ शर्मा और उसकी मां ने झूठ शपथ पत्र पेश किए थे। जिसके चलते सौरभ शर्मा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है।
लुक आउट सर्कुलर जारी
आयकर विभाग ने दो दिन पहले लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की और अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।
छापे में मिले थे गोल्ड और कैश
गौरतलब है कि लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापेमार कार्रवाई में एमपी के परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी और 2.95 करोड़ रुपए कैश मिले थे। वहीं 19 दिसंबर की देर रात मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ था। जिसके बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक