रायपुर. रायपुर पुलिस काम्बिंग गश्त के दौरान ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक, दो, तीन नहीं बल्कि 200 से अधिक स्थायी वारंटी, निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश, अड्डेबाज, चाक़ूबाज़ और अपराध में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ की. इन सभी अपराधियों का पुलिस कंट्रोल रूम में परेड कराया गया.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के मार्गदर्शन और रायपुर पुलिस अधीक्षक  के नेतृत्व में चलाए गए इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक के साथ 33 थानों की टीम को शामिल थी. 200 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने 16 व 17 फरवरी की रात में कार्यवाही करते हुए पिछले कई वर्षों से फरार अपराधियों की धरपकड की.

इस अभियान में करीब 60 स्थाई वारंटों की तामिली अभी तक की गई है. इस अभियान में वर्षों से फरार 8o निगरानी, गुण्डा बदमाश पकड़े गये. इसके अतिरिक्त अपना नाम, पता व आधार कार्ड नहीं दिखा पाने पर 70 संदेहियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. इनमें से 60 स्थाई वारटियों की सबंधित कोर्ट में पेश किया जायेगा. वहीं 80 गुण्डे, निगरानी बदमाश व 70 संदेहियों पर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी.

देखिए वीडियो…[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=idaIXb9CRvo[/embedyt]