विपक्ष की इंडिया अलाएंस (India Alliance) में कांग्रेस (Congress) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है. ‘AAP’ ने एक ओर जहां कांग्रेस को BJP के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए गठबंधन से बाहर करने की बात कही थी. अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के सामने बड़ी डिमांड रख दी है. आप ने कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) को 24 घंटे के भीतर पार्टी से निकालने की मांग की है. ‘आप’ ने कहा है अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो उसे इंडिया ब्लॉक से हटाने के लिए गठबंधन के दूसरे दलों से बात की जाएगी.

CWC की बैठक में शामिल नहीं हुई सोनिया गांधी, कमेटी को पत्र लिखकर बोलीं- महात्मा गांधी के विरासत को सरकार से है खतरा…

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया अलाएंस के सहयोगी गठबंधन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जमकर घमाशान मचा हुआ है. आप ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस से अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. सासंद संजय सिंह ने कहा, “अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को देश विरोधी कहा है, कांग्रेस पार्टी को उनके खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी तो आप इंडिया गठबंधन के नेताओं से कांग्रेस को इस गठबंधन को हटाने की मांग करेगी.

‘मैं खुद चार बार…’, EVM पर एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने दी कांग्रेस और उद्धव को नसीहत, बोलीं- जब तक हमारे हाथ…

बता दे कि बुधवार को कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस की ओर से 12 बिंदुओं वाला आप आदमी पार्टी और बीजेपी के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया था. इस दौरान उन्होनें कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक शब्द में परिभाषित करना हो, तो वो शब्द ‘फर्जीवाल’ होगा. कांग्रेस का कहना है कि केजरीवाल ने फर्जी तरीके से दिल्ली के लोगों को गुमराह किया है. कांग्रेस नेता माकन ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि आज दिल्ली की जो हालत है और कांग्रेस जो यहां कमजोर हुई, उसका एक ही कारण है कि हमने 2013 में 49 दिन के लिए आप AAP का सपोर्ट किया ‘ इसके अलावा माकन ने 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान INDIA ब्लॉक में आप से कांग्रेस के गठबंधन को नुकसानदायक बताया.

CM आतिशी का दावा, कहा- BJP, कांग्रेस के उम्मीदवारों की कर रही फंडिंग, उन्हें लगता है कि हम एंटी नेशनल…

आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को नुकसान

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के खिलाफ बनाए गए इंडिया गठबंधन में भले ही आम आदर्मी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा हो चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, गोवा और गुजरात में एक साथ चुनाव लड़ा लेकिन आप ने पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की सत्ता कांग्रेस बाहर कर चुकी है. एक बार फिर दिल्ली में आप और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.   

ट्रेनों के लेट होनें पर नहीं मिल रहा हर्जाना, आरटीआई से हुआ स्कीम बंद होने का खुलासा, जानें IRCTC के फैसले में किन ट्रेनों को किया गया शामिल

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के बाहर होने से टीएमसी को फायदा

कांग्रेस पार्टी अगर आम आदमी पार्टी की डिमांड पूरी नहीं करती. आप गठबंधन के अन्य दलों को कांग्रेस काे बाहर करने की चर्चा करती है. तो इंडिया अलायंस में फिर एक बार नेतृत्व को लेकर गठबंधन में घमासान मच सकता है. वहीं कांग्रेस के बाहर होने से इंडीया गठबंधन में ममता बनर्जी को इसका ज्यादा फायदा होगा. ममता बनर्जी ने गठबंधन को नेतृत्व टीएमसी को देने की मांग कर चुकी है. ऐसे में यह ममता बनर्जी के लिए खुशखबरी हो सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m