अजय शास्त्री, बेगूसराय. Bihar News: राजद के कद्दावर नेता भाई वीरेंद्र आज गुरुवार (26 दिसंबर) को बेगूसराय पहुंचे. यहां प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह ऐलान किया कि यदि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी आते हैं तो वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बिहार की जनता ने तेजस्वी की ताजपोसी पहले ही कर दी है.
‘नीतीश के लिए खुले हैं इंडिया के दरवाजे’
भाई वीरेंद्र ने कहा कि, अब नीतीश कुमार की उम्र अधिक हो गई है. वह तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे. वहीं, नीतीश के एनडीए को छोड़ने एवं इंडिया गठबंधन के साथ आने के संबंध में उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार शुरू से ही समाजवादी नेता रहे हैं. यदि एनडीए गठबंधन में वह अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं, तो इंडिया गठबंधन के दरवाजे उनके लिए सदैव खुले हुए हैं. क्योंकि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता. परिस्थितियों के साथ समझौता किया जाता है.
‘सड़क से सदन तक होगा आंदोलन’
वहीं, बीपीएससी परीक्षा को लेकर राजद नेता ने कहा की, बीपीएससी परीक्षार्थियों के साथ मारपीट की घटना काफी नींदनिया है. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व से ही ऐलान कर दिया है कि यदि गलत तरीके से ली गई परीक्षा रद्द नहीं की जाती तो सड़कों से सदन तक आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ‘भेड़-बकरी खाने वाला लालू पर उठा रहा उंगली’, गिरिराज सिंह पर भड़के राजद विधायक ने कहा- सात जन्म लेकर भी वो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें