लखनऊ. योगी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर लाख दावे करती है, लेकिन उन दावों की पोल प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने खोल दी है. पत्रकारों से कानून व्यवस्था को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, अभी भी यूपी 100 प्रतिशत सुरक्षित नहीं है. कानून-व्यवस्था में काफी सुधार करने की जरूरत है. हालांकि, कोशिश जारी है.
इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ कराने में समस्या हो रही है तो सपा के सच्चे कार्यकर्ता हम भेज दें,’ अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगे कहा, पहले लड़कियां 5 बजे के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब बदलाव आ रहा है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह राज्य सरकार के कामों की मॉनिटरिंग नहीं करती हैं. केंद्र के कामों पर उनका ज्यादा फोकस होता है.
इसे भी पढ़ें- ‘प्रॉपर्टी कितनी है बताओ नहीं तो…,’ योगी सरकार का फरमान, कर्मचारियों और अधिकारियों में मचा हड़कंप
इतना नहीं राज्यपाल से बुलजोडर कार्रवाई को लेकर भी सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर कार्रवाई पर फैसला आ गया है. फैसले के मुताबिक ही सरकार काम कर रही है. इस दौरान मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर भी उनसे सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें