अमित मंकोडी, आष्टा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई के बाद आज सीहोर जिले के आष्टा में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। शुजालपुर सब-डिवीजन की कालापीपल तहसील के ग्राम पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के 3 ठिकानों पर उज्जैन लोकायुक्त ने छापा मारा है जिसमें महंगी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। साथ ही उनकी टाइल्स दुकान और पेट्रोल पंप भी जांच के घेरे में है।

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Saurabh Sharma कैश कांड में भूपेंद्र सिंह का नाम! पूर्व मंत्री के कार्यकाल में हुई थी ‘धनकुबेर’ की पोस्टिंग, इस दिग्गज नेता के कहने पर पैसों को सोने की सिल्लियों में किया तब्दील! पूर्व सरकार में नियमों को ताक पर रखकर दी गई थी फील्ड पर पोस्टिंग

पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वह सेमली खेड़ा और हरुखेड़ी में बतौर पंचायत सचिव तैनात हैं। इनकी आष्टा में भैरव ट्रेड्स के नाम से टाइल्स की दुकान और आष्टा में एक पेट्रोल पंप में पार्टनर शिप होने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी से बचने भोपाल कोर्ट में लगाई थी अर्जी

महंगी जमीन बेचने का मामला आया सामने

एक साल पहले महंगी जमीन बेचने का मामला भी प्रकाश में आया था। शर्मा देहरीघाट मंदिर के ट्रस्ट में सचिव पद पर भी हैं। उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर आज सुबह 5 बजे से उज्जैन लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने आष्टा में भोपाल इंदौर मार्ग पर भैरव ट्रेड्स टाइल्स की दुकान और कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बमूलिया मुछाली के मकान पर दबिश देते हुए जांच जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा खुद को समझता था परिवहन मंत्री: गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर कर रहा था भ्रष्टाचार! पूर्व आरक्षक के सामने IAS-IPS भी थे नतमस्तक, दिग्विजय बोले- ‘सिंधिया के दबाव पर गोविंद सिंह राजपूत को बनाया था ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर

लोकायुक्त डीएसपी ने छापे पर दिया बयान

लोकायुक्त की कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकयुक्त में शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के आष्टा की दुकान सहित ग्राम बामुलिया मुछाली, और कालापीपल में छापा मारकर जांच कर रहे हैं। पूरा मामला आय से अधिक संपति का है। जिसमें आष्टा पर एक दर्जन से ज्यादा अफसर जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल के ‘धनकुबेर’ पर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सौरभ शर्मा समेत पत्नी, मां और दोस्तों के खिलाफ समन जारी, जांच के लिए कमेटी गठित

टाइल्स की दुकान और पेट्रोल पंप भी जांच के घेरे में

कालापीपल के पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा के यह छापा मार कार्यवाही पर डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि बताया कि इनके खिलाफ पहले से भी मामला चल रहा है वही दोबारा शिकायत के बाद टीम जांच कर रही है। वहीं आष्टा में इनकी बड़ी टाइल्स की दुकान है और पास के पेट्रोल पंप में भी पार्टनरशिप है। लोकायुक्त जांच दल ने सुबह 6 बजे मकान के खरीददार सुंदरलाल से रजिस्ट्री की कॉपी और बयान लिए। फिलहाल जांच स्थल पर सभी को नजरबंद रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Income tax की रडार पर पूरा परिवहन विभागः जांच अधिकारियों के हाथ लगी सौरभ की डायरी से बड़ा खुलासा, हर साल 100 करोड़ का होता था काला हिसाब

जेवर, महंगी गाड़ियां, समेत बेनामी संपत्ति बरामद  

लोकायुक्त डीएसपी उज्जैन राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखिया गांव के कैलाश चंद खाती में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को पत्र लिखकर मुरलीधर शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की लिखित शिकायत की थी। जांच सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारी मुख्यालय और न्यायालय से सर्चिंग की अनुमति मांगी गई थी। जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए सर्च किया जा रहा है। जिसमें जमीनों में निवेश, पेट्रोल पंप में साझेदारी, उधारी लेन-देन, पत्नी के नाम कालापीपल में मकान पाया गया है। साथ ही सोने-चांदी के जेवर और गाड़ियां समेत बेनामी संपत्ति का ब्यौरा मिला है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों का आसामी निकला परिवहन विभाग का पूर्व कर्मचारीः दो मकान में मिले दो करोड़ 87 लाख नकद, 50 लाख के सोने-हीरे के आभूषण, 234 किलो चांदी

लोकायुक्त अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि मुरलीधर शर्मा के तीन ठिकानों पर सुबह 5 बजे से तीन टीमें अलग-अलग कार्रवाई कर रही हैं। जिसमें आष्टा, कालापीपल और बमुलिय मुछाली इसका पैतृक गांव है। 

यह भी पढ़ें: सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए दरकिनार कर दिए गए थे नियम, पिता की मृत्यु पर अनुकंपा नौकरी नहीं मिली तो CMHO ने की मदद, मां ने भी पेश किया था झूठा शपथ पत्र

पार्टनरशिप में है पेट्रोल पंप की जमीन

पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा 1999 में पंचायत सचिव बना और वह अभी तक शाजापुर जिले के हारु खेड़ी ,डोडी, कोठरी, बमुलियामूसाल आदि ग्राम पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ रहा। आष्टा के भोपाल इंदौर मार्ग पर 4 साल पहले खुला श्रीनाथ पेट्रोल पंप में पार्टनरशिप है। कुल जगह 10,000  स्क्वायर फीट है। इसमें पांच हजार फीट पंचायत सचिव और बाकी जमीन पार्टनर की है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m