लखनऊ. मौसम विभाग ने प्रदेश ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में प्रदेश में पारा और लुढ़क सकता है. साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के साथ ही गरज चमक के और बारिश होने की भी संभावना है.
वहीं यूपी के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इसके अलावा देर रात और सुबह के समय कोहरा भी छा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार भी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में एक और एनकाउंटर, लूट और बम फेंकने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
मौसम को लेकर विभाग ने प्रदेश के गाजीपुर, संतकबीरनगर, महराजगंज. गोंडा, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, बलरामपुर, जौनपुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, मऊ, बस्ती, रामपुर, बिजनौर, बरेली, सीतापुर, बागपत, पीलीभीत, श्रावस्ती, अमरोहा, शाहजहांपुर, सराहनपुर, गाजियाबाद, बहराइच, अयोध्या, गौतम बुद्ध नगर, लखीमपुर खीरी, रामपुर, बदायूं, अंबेडकरनगर, देवरिया और संभल समेत 40 जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें