रायपुर. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चेप्टर द्वारा आयोजित नेशनल ट्रेड एक्सपो 2019 में छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों के स्टॉल होल्डर्स पहुंचे हुए हैं. इसमें गुजरात में मिट्टी से बने होम एप्लायंस से लेकर राजस्थान की जूती, उत्तराखंड के हैंडीक्राप्ट से लेकर हर किसी के लिए हर प्रकार के सामान एक्सपो में उपलब्ध हैं.
रविवार को अवकाश का दिन होने से की वजह से सुबह 11 बजे से ही लोगों के एक्सपो पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. देर शाम स्वराग इंडो वेस्टर्न फ्यूजन बैंड, जयपुर के धुन पर रायपुरियंस जमकर थिरके. इस अवसर पर विभिन्न सेक्टर के संगठन प्रमुखों ने मंच साझा किया और उद्योग-व्यापार की बेहतरी के लिए ऐसे आयोजनों के संदर्भ में अपने विचार रखे.
पहली बार सभी ट्रेड को मिला प्लेटफार्म
एक्सपो में क्रेडाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंघानिया, फाडा के राष्ट्रीय सचिव मनीषराज सिंघानिया, छग चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा, क्रेडाई छग चेप्टर के अध्यक्ष शैलेष वर्मा, कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक विधानी, पंकज इस्पात के एमडी पंकज अग्रवाल, स्वास्तिक ग्रुप के एमडी नरेन्द्र अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि सेंट्रल इंडिया में इस प्रकार का पहली बार कोई फेयर लगा है, दो सभी दृष्टिकोण से लाभकारी है, और सारे ट्रेड को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है.
सिंहदेव ने की एक्सपो की सराहना
वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कैट द्वारा आयोजित एक्सपो के आयोजन को बड़ी जिम्मेदारी और उद्देश्य भरा बताते हुए आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने एक्सपो में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया. इसके साथ उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की प्रगति व संभावनाओं की पूरी झलक एक्सपो में प्रदर्शित हो रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार नई उद्योग नीति बनाएगी, इसमें उद्योग और व्यापार सेक्टर के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित करेंगे.
सोमवार को बॉलीवुड और छालीवुड का मिलाजुला कार्यक्रम
एक्सपो के चौथे दिन सोमवार को प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, पर्यटन व संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीएचई व ग्रामोद्योग मंत्री रुद गुरू, विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक शैलेष पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान छॉलीवुड और बॉलीवुड का मिलाजुला कार्यक्रम रंग झांझर आर आर इवेंट की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा.