मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश की टीकमगढ़ पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जब्त सामान की कुल कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी शशांक जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने शादी का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी की है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 319(2), 318(4), 61(2), और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद दोपहर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, आरोपी देवी सिंह, अशोक जैन, लछुआ प्रसाद, हीरा सिंह और प्रिया उर्फ विनीता लूनिया ग्राम पठा स्टैंड पर हैं, जो कहीं बाहर जाने की फिराक में थे।
पुलिस को सूचना मिलते ही पठा स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन और नकदी बरामद किए। बरामद कुल सामान की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए बताई है। सभी आरोपीयों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक