RJ Simran Singh Death Case: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हरियाणा पुलिस (haryana police) ने आरजे सिमरन का शव गुरुग्राम (Gurugram) सेक्टर-47 वाले फ्लैट में फंदे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिमरन मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं। फिलहाल वह गुरुग्राम के सेक्टर-47 में किराए की कोठी में अपने कुछ साथियों के साथ रह रही थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हरियाणा पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
आरजे सिमरन कश्मीर के नानक नगर की रहने वाली थीं। सिमरन एक मशहूर रेडियो चैनल में आरजे थीं। हालांकि उन्होंने रेडियो चैनल से दूरी बना ली थी। सिमरन ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम रील 13 दिसंबर को पोस्ट की थी। 25 साल की सिमरन के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे।
पुलिस के अनुसार 26 वर्षीया आरजे सिमरन सिंह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से सूचना मिली, जो उसी घर में रहता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि सिमरन ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है।
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला। सामने सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। उसके परिवार को सूचित किया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी।
परिवार वालों ने क्या बताया
परिवार वालों ने कहा कि सिमरन कुछ समय से परेशान चल रही थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठा लिया। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ कोई शिकायत की है। पुलिस को सिमरन के फ्लैट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’
सिमरन का परिवार जम्मू का रहने वाला है। वहां उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ कहा जाता था। सिमरन काफी एक्टिव सोशल मीडिया यूजर थीं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। सिमरन ने 13 दिसंबर को आखिरी इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी। उस रील में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ़ एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती, अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है।
6.82 लाख हैं फॉलोअर्स
सिमरन सिंह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6.82 लाख फॉलोअर्स हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरन ने विगत 13 दिसंबर को आखिरी बार एक रील पोस्ट की थी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन के निधन पर दुख जताया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सिमरन के दुखद निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। एक बयान में उन्होंने और डॉ फारूक अब्दुल्ला ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि सिमरन की आवाज़ और आकर्षण जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता था। हमारे क्षेत्र के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक