दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों को लेकर पुलिस का बड़ा ऐक्शन . दक्षिण पश्चिम जिले की एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने एक अवैध बांग्लादेशी महिला को डिपोर्ट किया है. 28 साल की एक अवैध बांग्लादेशी महिला सोनाली शेख पिछले 6 साल से भारत में रह रही थी, जिससे विदेशी कानूनों का उल्लंघन हो रहा था. यह जानकारी शुक्रवार को एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने दी. जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर पुलिस का एक विशेष अभियान चल रहा है. सोनाली, जो पिछले छह साल से भारत में रह रही थी, एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने उसे विदेशी कानून के तहत वापस बांग्लादेश भेज दिया है.
बाल-बाल बचे WHO चीफ, यमन एयरपोर्ट से फ्लाइट पर होने ही वाले थे सवार, तभी इजरायल ने कर दी बमबारी
3 दिन पहले 11 लोग हुए थे गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 24 दिसंबर को 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 बांग्लादेशी और 6 स्थानीय लोग थे. वे फर्जी पहचान पत्र और डॉक्यूमेंट्स बनाकर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में बसाते थे.
21 दिसंबर को एलजी विनय सक्सेना के आदेश पर दिल्ली पुलिस और अन्य निकायों ने 175 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया.
LG ने दिए थे कार्रवाई के आदेश
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रह रहे बांग्लादेशियों को पुलिस का कहना है कि वे गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जिन लोगों के पास भारतीय दस्तावेज नहीं हैं, उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की योजना है.
जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आउटर जिले के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की थी और उनके दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के बाद जो कुछ सामने आया, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक