Share Market Investment: शेयर बाजार में कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. इस दौरान कई कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी भी देखने को मिली. वहीं, जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में करीब 10 फीसदी का उछाल आया.

इसके पीछे मुख्य वजह नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन एनटीपीसी से कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है. हालांकि, पिछले एक साल से यह शेयर अपने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दे रहा है. लेकिन एक बार फिर खरीदार सक्रिय हो गए हैं.

900 करोड़ रुपये का ऑर्डर

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों ने शुक्रवार को 779.95 रुपये के स्तर पर अपना इंट्राडे हाई बनाया, जबकि गुरुवार को यह 713.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे गुजरात के खावड़ा स्थित जीएसईसीएल सोलर पार्क (स्टेज-III) में एनटीपीसी आरईएल से 225 मेगावाट (MW) ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट का काम मिला है.

इस परियोजना की कुल बोली कीमत करीब 897.47 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) है, जिसमें तीन साल का संचालन और रखरखाव (ओएंडएम) भी शामिल है.

कंपनी ने यह कहा (Share Market Investment)

जेनसोल इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के तहत कंपनी को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी क्षमता और विशेषज्ञता दिखाने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यह परियोजना कंपनी के कारोबार को मजबूत करेगी और इसे दीर्घकालिक विकास की दिशा में नई ऊंचाई पर ले जाएगी.

निराशाजनक शेयर प्रदर्शन (Share Market Investment)

आपको बता दें कि कंपनी का प्रदर्शन एक साल से भी ज्यादा समय से बेहद खराब रहा है. पिछले एक साल के दौरान इसने निवेशकों को 1 फीसदी से ज्यादा का घाटा दिया है, जबकि 6 महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं, एक महीने में इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.