Maiya Samman Yojana: नया साल आने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं. इससे पहले झारखंड सरकार ने राज्य की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार 28 दिसंबर को ‘मइया सम्मान योजना’ के तहत 55 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपए की राशि जमा करने जा रही है.
रांची में भव्य समारोह का आयोजन
इस बड़ी घोषणा के तहत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 दिसंबर को रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब पांच लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी, जिनमें साहिबगंज, दुमका जैसे सुदूर जिलों की महिलाएं भी शामिल होंगी.
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री खुद यह राशि वितरित करेंगे. उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हेमंत सोरेन ने पूरा किया चुनावी वादा
आपको बता दें कि यह योजना हेमंत सोरेन द्वारा किए गए चुनावी वादे का हिस्सा है. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर भारत गठबंधन की सरकार सत्ता में आई तो वह मैया सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर देंगे.
अगस्त में शुरू की गई (Maiya Samman Yojana)
इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को शुरुआत में हर महीने 1000 रुपए मिलते थे, लेकिन इस बार 2500 रुपए जारी किए जाएंगे. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैया सम्मान योजना शुरू की गई.
इस योजना के जरिए राज्य सरकार ग्रामीण महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता प्रदान करती है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि यह समाज में उनकी भूमिका और शक्ति को भी मजबूत कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक