कुंदन कुमार/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने कहा है कि मनमोहन सिंह देश के दो बार प्रधानमंत्री रहे, उनके नेतृत्व में हम भी रेल मंत्री के रूप में काम किए. लगातार उन्होंने हमें सहयोग किया था. 

‘मनमोहन सिंह बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे’

आगे उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह बहुत बड़े अर्थशास्त्री थे और उनके ही समय में देश ने बड़ी आर्थिक प्रगति की थी. वहीं, उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. वही इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया की बिहार में अब गायिका को भी गीत गाने पर रोका जा रहा है, तो इस पर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया और कहा कि जिस तरह से महिला गायिका को भगवान का नाम लेने से भी रोका गया है. यह बेहद शर्मनाक घटना है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों एवं छात्रों को किया गया सम्मानित