दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। अधर्वार्षिक परीक्षा देने गए छात्र आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद मारपीट की नौबत आ गई। छात्रों के एक गुट ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। घायल छात्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्कूली छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया। मृतक छात्र के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत कार्रवाई की मांग की है
दरअसल जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल भोंदू टोला में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों का विवाद 12वीं के छात्र से हो गया। विवाद को लेकर 10वीं के पांच से 6 छात्रों ने 12वीं के छात्र के साथ 11 दिसंबर की शाम मारपीट की। अपने रूम मेट को बचाने आये सूर्यभान मार्को कक्षा 12वीं को बीचबचाव करने पर आक्रोशित छात्रों ने जमकर मारपीट की, जिससे सूर्यभान के सिर में गंभीर चोट आई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए शहडोल ले गये, जहां 21 दिसंबर को दम तोड़ दिया। मृतक छात्र के समर्थन में उतरे GGP पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री राजबली मरावी कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना पहुंचे और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है। र्यवाही की जायेगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक