Attack on Sarpanch in Dharashiv: महाराष्ट्र (Maharashtra) के धाराशिव (Dharashiv) जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बाइक सवार चार लोगों ने सरपंच पर जानलेवा हमला किया है. हमलावरों ने पहले कार के विंडशील्ड को सीमेंट ब्लॉक से तोड़ा फिर पट्रोल (Petrol) से भरा कंडोम (Condom) गाड़ी के अंदर फेंकने लगे इस हमले में सरपंच सहित कार (Car) में मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए. सरपंच की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कुमार विश्वास ने सोनाक्षी की शादी पर किया था तंज, अब शत्रुघ्न सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब अधिक कुछ…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे तुलजापुर के पास हुई. यहां मेसाई जावलगा गांव के सरपंच नामदेव निकम अपनी एसयूवी में सवार होकर बारुल से गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. सबसे पहले हमलावरों ने गाड़ी के सामने वाले शीशे पर अंडे फेंके. इसके बाद एक सीमेंट ब्लॉक से हमला कर गाड़ी के विंडशील्ड को तोड़ दिया.

डॉ मनमोहन सिंह का MP से रहा खास नाता: प्रधानमंत्री रहते हुए दी थी सौगात, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में था बड़ा योगदान, कमलनाथ का भी दिया था साथ

हमलावरों ने गाड़ी में पेट्रोल से भरा कंडोम फेंका और चारों तरफ ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. इस हमले सरपंच व एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है. तुलजापुर पुलिस सरपंच निकम पर हुए हमले की जांच में जुटी है. हमलावरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. तुलजापुर पुलिस ने सरपंच नामदेव निकम की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Annamalai Protest: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अर्धनग्न होकर खुद पर बरसाए कोड़े, अन्ना यूनिवर्सिटी रेप मामले में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

बता दे कि हमला ऐसे समय पर हुआ है. जब बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. सरपंच निकम पुणे में रहते हैं और सप्ताह में दो-तीन बार अपने गांव आते हैं. सरपंच ने पुलिस को बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m