Nalanda Crime: बिहार के नालंदा में ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी, क्योंकी शादी के पांच साल बाद भी महिला को कोई संतान पैदा नहीं हुआ था. ससुराल वालों ने मिलकर पहले महिला की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया. पूरा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लहगानी मोहल्ले की है.
पुलिस ने महिला के पति को किया गिरफ्तार
मृतका की पहचान आराधना दिवाकर पत्नी ओमप्रकाश दिवाकर के रूप में हुई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजन मनोरमा देवी ने बताया कि, 2019 में उनकी शादी हुई थी. शादी के पांच साल बीत जाने के बाद ससुराल वालों द्वारा संतान न होने पर अक्सर मारपीट और ताने दिए जाते थे. इसी रंजिश में ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या की और शव को पंखे के फंदे से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सरदार डीएसपी नुरुल हक और सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम प्रसंग में हुई थी शादी, फिर प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें