लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कई विषयों को लेकर अपनी बातें रखी. लेकिन उनका एक बयान सुर्खियों में है. जिसमें वे योगी सरकार की कानून व्यवस्था को शासन को नसीहत दे रही हैं. अब राज्यपाल की आड़ लेकर सपा ने भी सरकार पर निशाना साध दिया है. राज्यपाल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया है.
राज्यपाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान सरकार की नीतियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में हर क्षेत्र में अच्छा कार्य हुआ है. सभी जगह पर सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में सरकार का कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तुलना में वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. स्थिति पहले से बेहतर हुई है. लेकिन इस बीच राज्यपाल ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया.
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर जरुर हुई है लेकिन अब भी सरकार को और काम करने की जरुरत है. प्रदेश में अब भी कहीं-कहीं पर रेप और हत्या की घटना हो रही है. इन सब पर अब भी पूरी तरीके से लगाम नहीं लग पाई है. राज्यपाल के इस बयान से इतना तो साफ समझ में आ रहा है कि वे प्रदेश की कानून व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. अब इसे लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने X पर राज्यपाल के बयान को लेकर लिखा है 100% सत्य वचन.
बुलडोजर और एनकाउंटर नीति का किया बचाव
इधर राज्यपाल ने एक तरफ कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रति असंतोष जताया, वहीं दूसरी ओर वे शासन के बुलडोजर एक्शन और एनकाउंटर पॉलिसी का बचाव करते हुए नजर आईं. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के अनुसार सरकार काम कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें