स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान हैं एम एस धोनी, जितनी इनकी विकेटकीपिंग, और बल्लेबाजी शानदार है, उससे कहीं ज्यादा अपनी कप्तानी को लेकर भी दुनियाभर में अपनी छाप छोड़ी, और अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया, साथ ही अपनी कप्तानी में कई इतिहास बनाए।
अब एम एस धोनी कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन इनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग का आज भी कोई तोड़ नहीं है। एक तरह से देखा जाए तो एम एस धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अब अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है।
लेकिन फिर भी एम एस धोनी टीम के एक अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, और इनसे युवा खिलाड़ी लगातार सीख ले रहे हैं। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी लगातार एम एस धोनी की तारीफ करते ही रहते हैं, और उनसे अक्सर ही ये सुनने को मिलता है कि वो माही से बहुत कुछ सीख रहे हैं।
अभी हाल ही में टीम इंडिया के सफल चाइनामैन युवा गेंदबाज कुलदीप यादव ने एम एस धोनी की जमकर तारीफ की, और ये भी कहा कि वो उनके खेल के मुरीद तो हैं ही साथ ही उनसे बहुत कुछ सीखते भी हैं।
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत जो इन दिनों गजब सुर्खियों हैं, अपनी बिंदास बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में नाम बटोर रहे हैं। अभी हाल ही में सेलेक्टर्स ने भी उन्हें वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट के दोनों ही फॉर्मेट में सेकेंड विकेटकीपर और बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी है। और दिनेश कार्तिक को वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है।
रिषभ पंत को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में एम एस धोनी के वारिश के तौर पर देखा जा रहा है, उनके बिंदास खेल को देखने के बाद क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि अगर इसी तरह से और इसी गति से रिषभ के खेल में निखार आता रहा तो वो जल्द ही एम एस धोनी की जगह की भरपाई कर सकते हैं।
अभी जब रिषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर गए थे तो टेस्ट सीरीज के दौरान विकेट के पीछे उन्होंने कुछ गलतियां भी की थीं, और अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उसका जिक्र करते हुए खुलासा भी किया है, साथ ही इस बात को भी बताया है कि कैसे धोनी के फॉर्मूले को अपनाकर उन्हें ने अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की है।
पंत के मुताबिक इंग्लैंड दौरे में विकेट के पीछ कुछ गलतियां करके वो काफी निराश थे, जिसे लेकर उन्होंने एनसीए में पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे के साथ काम भी किया, और किरण मोरे ने उन्हें एम एस धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने के तरीके को अपनाने को कहा, और उसे अपनाकर रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छी विकेटकीपिंग की, और बहुत कुछ सुधार आया, इतना ही नहीं रिषभ पंत हमेशा ही एम एस धोनी की तारीफ करते रहते हैं और उनसे बहुत कुछ सीखने की बात कहते हैं, कई बार पैक्टिस सेशन के दौरान भी एम एस धोनी रिषभ पंत को कुछ टिप्स देते नजर आ जाते हैं।
गौरतलब है कि एम एस धोनी वैसे भी युवाओं को प्रमोट करने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं, अक्सर मैदान में युवाओं को टिप्स देने लगते हैं, और अब युवा भी उनसे लगातार सीख रहे हैं, और सफलता भी हासिल कर रहे हैं, और उनकी तारीफ करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है।