Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कल गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया है. वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पूर्व पीएम के निधन पर केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में जब हम आए तो वे हमेशा अभिभावक की भूमिका निभाते थे.

‘आलोचना में भी वे शालीन रहें’

मनोज झा ने आगे कहा, “आपने किसी विषय पर कुछ कहा, तो कभी बोल कर तो कभी आंखों से प्रतिज्ञान देना बहुत बड़ी बात होती है. इस दौर में इस देश ने आज एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जिसने चुपचाप काम किया कभी शोर नहीं किया, शोर-गुल के इस दौर में, मैं मेरा मुझको वाले इस दौर में हम की महत्ता को उन्होंने बरकरार रखा. आलोचना में भी वे शालीन रहें, कभी अविनम्र नहीं हुए. इस दौर में ये सारी बातें याद आएंगी, उनके परिवार को ईश्वर शक्ति दे, कांग्रेस पार्टी के लिए ये अपूरणीय क्षति है.”

तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात


पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर की राजनीतिक हस्तियां अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रही है. सिंह के निधन पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दुख जाहिर किया है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, इतिहास आपको याद ही नहीं बल्कि आपका दिवाना रहेगा सर!!

तेजस्वी ने पोस्ट में आगे लिखा कि, देश में आर्थिक सुधारों के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख़्सियत, महान राजनेता पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

सरदार डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की. उनकी बुद्धिमता, सहनशीलता, दूरदर्शिता, विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा. आपकी सौम्यता एवं सुजनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साही व प्रेरणादायी शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Breaking News: BPSC अभ्यर्थियों ने खान सर को खदेड़ा, सुरक्षाकर्मियों के साथ धरना स्थल से भागे, देखें VIDEO