संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। जियाउर्रहमान बर्क के घर केयर टेकर का काम करने वाले कामिल नाम के शख्स ने नखासा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

केयरटेकर ने थाने में की शिकायत

शिकायत में केयर टेकर ने बताया कि गुरुवार की शाम अज्ञात आरोपी संभल सांसद के दीपा सराय स्थित घर में घुसा और पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी देने लगा। कामिल ने कहा कि अज्ञात ने सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क को गालियां दी और कहा दोनों ने परेशान करके रखा है। बाप-बेटे दोनों को मारुंगा। इस दौरान हमने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना।

READ MORE : राम मंदिर के परकोटे में मेटल और चौपाइयां लगनी शुरू, राममंदिर समिति के अध्यक्ष ने किया अवलोकन, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि आरोपी वही युवक है, जिसने 20 दिसंबर को संभल के शाही जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास किया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया था। सपा सांसद को धमकी मिलने के बाद एक बार फिर संभल की सियासत गरमा गई। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।