कालाहांडी : कालाहांडी जिले के सदर थाना क्षेत्र के भवानीपटना के पास शनिवार को कोयला लदे ट्रक ने चावल लदे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दो चालक जलकर मर गए। ट्रकों के टकराने के बाद भीषण आग लग गई, जिससे चालक जलकर मर गए।
जानकारी के अनुसार, भवानीपटना में ट्रक दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुई। चावल लदा ट्रक खड़ा था, तभी कोयला लदा ट्रक उसमें जा घुसा। घटना के बाद कोयला लदे ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक जलकर मर गया। आग इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रक जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हालांकि, भीषण आग ने दोनों चालकों की जान ले ली। हालांकि, दुर्घटना के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए ट्रकों को जब्त कर लिया है और मृतकों के शव बरामद किए हैं। पुलिस अभी तक मृतकों की पहचान नहीं कर पाई है। भवानीपटना में हुए ट्रक हादसे में लगी आग की भयावहता को देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं।
- Women world cup 2025: पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की ‘हमशक्ल’ को भी नहीं मिली जगह, इस दिन होगा भारत से मुकाबला
- ‘अगर सड़क होती तो बच्ची बच जाती’, 13 साल की किशोरी को सांप ने काटा, अस्पताल पहुंचने में हुई देरी और चली गई जान
- CG Crime: थाने के सामने हुई दिनदहाड़े चोरी, गौसेवा के लिए रखी दान पेटी लेकर फरार हुआ अधेड़
- दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिर जुटने लगे देशभर से किसान, MSP कानून और लंबित वादों पर फिर उठा मुद्दा, इस बार क्या है अजेंडा?
- पटना में संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन, भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का विरोध