कुंदन कुमार, पटना. Prashant Kishore reached Gardanibagh: बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लगातार 11 दिन से अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं. इस बीच आज शनिवार (28 दिसंबर) को जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर एक बार फिर से गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अभ्यर्थियों से बात की. बता दें कि इससे पहले कल खान सर और गुरु रहमान भी धरना स्थल पर पहुंचे थे. धरना स्थल पर खान सर को अभ्यर्थियों ने गो बैक गो बैक का नारा लगाकर भगा दिया था और वहां से वह अपने सुरक्षा के साथ वापस आ गए थे.

कल से लगेगा छात्र संसद

जानकारी के अनुसार अब बातचीत में तय हुआ कि कल से पटना के गांधी मैदान में दोपहर 12 बजे से गांधी मूर्ति के नीचे धरना प्रदर्शन होगा. कार्यक्रम को छात्र संसद नाम दिया गया है. इसे लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि, हम अभ्यर्थियों समर्थन करते हैं. कल रविवार को मौजूद रहेंगे. बच्चों के भविष्य का सवाल है. बिहार में कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के नहीं होती है. इस समस्या को अब हमेशा के लिए खत्म करना है.

पुलिस ने आज गुरु रहमान को थाने बुलाया

गुरु रहमान कल अभ्यर्थियों के साथ थे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों की हौसला आफजाई तो की थी, लेकिन बाद में पटना पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर इस तरह नहीं करने की बात कही है. थाने से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि, अब वह इस तरह के प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की बात कही है. खान सर भी अब प्रदर्शन में आज नहीं पहुंचे हैं, लेकिन प्रशांत किशोर अपने नेताओं के साथ अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचकर उनसे बातचीत कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग पर अड़े अभ्यर्थी

बता दें कि इससे पहले भी प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे थे और साथ देने का वादा किया था. कल देर रात जब प्रशासन के लोग अभ्यर्थियों से मुलाकात किया था, उस समय में भी प्रशासन के लोगों ने स्पष्ट कर दिया था कि बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं होगी और बड़े नेताओं से भी हम आपकी मुलाकात करवाएंगे. वहीं, अभ्यर्थी सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस बीच प्रशांत किशोर धरना स्थल पर आ धमके हैं और अभ्यर्थियों से बातचीत कर रहे हैं. अब देखना है की प्रशांत किशोर के सलाह को अभ्यर्थी कितना तरजीह देते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री होश में नहीं…’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला बड़ा हमला, कहा- अब चर्चा करना पड़ेगा की यहां सरकार…