Lalluram Desk. 21वीं सदी में भी हवाई यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो पाई है. खैर, जब सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं कसी सकी है, तो फिर आसमान की क्या ही बात है. विमान दुर्घटनाओं से 2024 भी अछूता नहीं रहा. साल के अंतिम दिनों में 25 दिसंबर को बड़ी विमान दुर्घटना हुई, मिलाकर कुछ आठ बड़ी विमान दुर्घटनाओं की जानकारी दे रहे हैं.

2 जनवरी 2024: जापान के टोक्यो में Haneda Airport के रनवे पर दो विमानों की टक्कर हुई. Japan Airlines Flight 516, जो सपोरो से आ रही थी, हादसे का शिकार हुई. हालांकि, फ्लाइट में सवार 367 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

24 जनवरी 2024: रूसी वायु सेना का Ilyushin IL-76 सैन्य परिवहन विमान Belgorod Oblast के Korochansky District में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा यूक्रेनी बॉर्डर के पास हुआ, जिसमें प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.

12 मार्च 2024: रूस के Ivanovo Oblast में एक Ilyushin IL-76 कार्गो विमान क्रैश हो गया. विमान में 15 लोग सवार थे, जिसमें 8 चालक दल के सदस्य और 7 यात्री शामिल थे. इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा. प्लेन के एक इंजन में आग लगने के कारण यह दुर्घटना हुई.

19 मई 2024: ईरानी वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के Uji Village के पास क्रैश हो गया. हेलीकॉप्टर में ईरान के तत्कालीन राष्ट्रपति Ebrahim Raisi, विदेश मंत्री Hossein Malek Rahmati, और तीन चालक दल के सदस्य सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई.

10 जून 2024: मलावी के उप-राष्ट्रपति Saulos Chilima, पूर्व प्रथम महिला Patricia Shanil Muluzi, और सात अन्य लोगों को ले जा रहा Malawi Defence Force Dornier 228 विमान Nkhotakota District के Chikangawa Forest Reserve में क्रैश हो गया. विमान में सवार सभी लोग मारे गए.

24 जुलाई 2024: Saurya Airlines का एक विमान नेपाल के Kathmandu Tribhuvan International Airport से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई.

9 अगस्त 2024: Voepass Flight 2283, जो Cascavel से Guarulhos के लिए निर्धारित एक घरेलू ब्राज़ीलियाई यात्री विमान था, Sao Paulo State के Vinhedo क्षेत्र में क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई.

25 दिसंबर 2024: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार 38 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो पायलट और क्रू मेंबर भी शामिल थे. एयरलाइंस की रिपोर्ट में क्रैश की वजह “फिजिकल और एक्सटर्नल इंटरफेरेंस” बताई गई है, यानी दावे के मुताबिक बाहरी हस्तक्षेप की वजह से ही विमान क्रैश हुआ था.