सहारनपुर. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक डॉक्टर ने बीमा की राशि हड़पने और कर्ज मुक्त होने के लिए खौफनाफ साजिश रची और एक युवक को जिंदा जला दिया. पुलिस को चकमा देने के डॉक्टर ने झूठी खबर भी फैलाई कि जली हुई लाश किसी और की नहीं, बल्कि डॉक्टर की है. लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसने जो बात बताई उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.
इसे भी पढ़ें- Live-in में Love का चैप्टर क्लोजः उस्तरे से ‘JAAN’ की गर्दन काटकर आशिक ने ली जान, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…
बता दें कि बीते दिन थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बिजोपुरा नहर की पुलिया के पास जली हुई कार में एक युवक की जली लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि ये लाश हबीबगढ़ निवासी सोनू की है. घटना के बाद युवक के मामा ने मामले की शिकायत पुलिस से की और बताया कि आखिर बार सोनी डॉक्टर मुबारक के साथ था. उसके बाद पुलिस ने डॉक्टर मुबारक को ढूंढ निकाला और उससे कड़ाई से पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उस पर 25 से 30 लाख का कर्ज था. उसने लाखों का बीमा कर रखा था, जिसमें उसने अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाया था. ऐसे में कर्जमुक्त होने के लिए और बीमा का पैसा हजम करने के लिए उसने प्लान बनाया और पड़ोस में रहने वाले सोनू को कार में बिठाकर जमकर शराब पिलाया और जब वह बेसुध हो गया तो कार में आग लगा दी. उसके बाद उसने ये खबर फैला दी कि कार में मरने वाला शख्स डॉक्टर ही है. लेकिन पुलिस आगे उसका प्लान फेल हो गया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें