राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना के बाद मौके पर जिले के एसपी भी पहुंचे और उन्होंने घटना की न्यायिक जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल जांच जारी है।
READ MORE: ‘ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे…’, नवविवाहिता ने बहन को किया फोन, फिर मिली मौत की खबर, जमकर मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक मामला देवास जिले के सतवास थाने का है। जहां 28 वर्षीय मुकेश लोंगरे की थाने पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई । परिजनों का कहना है किसी महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस युवक को मालेगांव से सतवास थाने ले आई । मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रकरण में धारा कम करने को लेकर पुलिस ने रुपये की मांग की थी। जब युवक का भाई पैसे लेकर थाने पहुंचा तो युवक की मौत हो चुकी थी। परिजनों को बिना सूचना दिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक अस्पताल भेज दिया । मृतक का नाम मुकेश लोंगरे पिता गबुलाल बताया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक