South Korea Plane Crash: इस वक्त की साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा हुआ है। जेजू एयर (Jeju Air) की फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर क्रैश हो गई है। 181 लोगों को ले जा रहा फ्लाइट लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसल गया और रनवे से उतरकर दूसरी तरफ चला गया। इससे विमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। विमान हादसे में 85 लोगों की मौत (85 people died) हो गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया। हादसे के वक्त विमान में 6 क्रू और 175 यात्री सवार थे।
विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि विमान लैंडिंग के वक्त रवने पर फिसल जाता है और फिर धमाके के साथ विस्फोट में फ्लाइट के परखच्चे उड़ जाते हैं।
दिल्ली पुलिस में हैं मेरा BF… Delhi Metro में लड़की ने दी धमकी, लड़ाई का Video हुआ वायरल
प्लेन क्रैश भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम के अनुसार सुबह 9:07 बजे) साउथ-वेस्ट कोस्टल एयरपोर्ट पर हुई, जो साउथ कोरिया के साउथ जिओला में है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई। इसके बाद प्लेन एयरपोर्ट की फेंस से टकराया और क्रैश हो गया। एजेंसी के मुताबिक, ‘विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 85 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। इस हादसा लैंडिंग के समय हुआ. मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग को बुझा दिया है। रॉयटर्स के अनुसार, मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं।
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने हादसे पर जताया दुख
दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन का आदेश दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक