प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते दो दिनों से राज्य में बारिश का अलर्ट था. नतीजन कई हिस्सों में बारिश हुई भी. लेकिन अब बारिश थम गई है. अब मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार ये दो दिन मौसम शुष्क बने रहने वाला है. हालांकि इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट भी आने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के गोरखपुर, महाराजगंज, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छा सकता है. साथ ही अयोध्या, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिला भी कोहरे की चपेट में आ सकता है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 29 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
इसके अलावा मथुरा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर, अलीगढ, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में भी कोहरा छाने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें