भोपाल। MP Morning News: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएंगे। पीएम 24 फरवरी को समिट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के एक दिन पहले मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि आने वाले मेहमानों को होमस्टे के बारे में जानकारी दी जाए।
गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की जंग जारी
गुना में गहरे बोरवेल में गिरे 10 साल के सुमीर को बचाने की जंग जारी है। प्रशासनिक टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। 13 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। SDERF और NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। 5 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है।
ठंड के बारिश और ओले ने बढ़ाई चिंता
मध्य प्रदेश में ठंड के साथ बारिश और ओले ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि और कोहरा छाया है। आज जबलपुर-रीवा समेत 26 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। चंबल और बुंदेलखंड में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। कई इलाकों में धान उपार्जन केंद्रों पर बारिश से समस्याएं आ गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक