एस आर रघुवंशी, गुना। Guna Borewell Accident: गुना में बोरवेल में गिरे 10 साल के सुमीत मीणा का रेस्क्यू जारी है। करीब 13 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी राहत बचाव काम जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार लगी हुई है।

Guna Borewell Accident: बोर की तरफ टनल बनाने का काम चल रहा

पांच जेसीबी और दो पोकलेन मशीन की मदद से 45 फीट गड्ढा कर बच्चे के नजदीक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अब बोर की तरफ टनल बनाने का काम चल रहा है। करीब 2 फीट और टनल बनना बाकी है। इसके बाद सुमित का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। डॉक्टर की टीम भी लगातार कल से लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई कर रही है। 

जानें बोरवेल (Guna Borewell Accident) में कैसे गिरा बच्चा ?

राघौगढ़ से 15-16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10 साल) पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत की तरफ गया था। खेत में एक साल पहले 25 फीट गहराई का बोरवेल का गड्ढा अधूरा पड़ा था जिसमें सुमित गिर गया।

जब सुमित काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की। दो-तीन घंटे बाद जब परिजन बोरवेल के गड्डे के पास पहुंचे तो उसका सिर दिखाई दिया। बच्चे के सिर को देखते ही परिजन घबरा गए और गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m