शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में पुलिस कस्टडी (थाने) में दलित की मौत मामले में कांग्रेस ने सरकार और पुलिस व्यवस्था पर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। टीआई समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच करवाएं।
पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा
उन्होंने एक्स (X) पर लिखा- मप्र में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं, पुलिस अभिरक्षा में दलित युवक की मौत। देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश पिता गबुलाल हरिजन निवासी ग्राम मालगांव उम्र 35 वर्ष की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना एवं मारपीट करने की वजह से मौत हो गई है, परिजनों सतवास थाने के सामने धरने पर बैठे हैं, उनकी मांग है कि उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाएं उसके बाद ही शव परीक्षण कराएंगे। मेरी डीजीपी महोदय से मांग है कि सतवास थाना इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक