Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। 26 दिसंबर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड बढ़ गई है। रेल, सड़क और हवाई मार्गों पर यातायात बाधित है, जबकि लोग बढ़ती ठंड के चलते अपने दैनिक कार्य टालने पर मजबूर हैं।

जैसलमेर सबसे ठंडा क्षेत्र
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम है। फलोदी में 6.8 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री और बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस बारां के अंता क्षेत्र में दर्ज किया गया।
सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 86.0 मिलीमीटर मापी गई। कोटा, बूंदी, और बारां के कुछ क्षेत्रों में 40 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि अन्य जगहों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
तापमान में गिरावट की संभावना
रविवार, 29 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम और घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट की संभावना है। कोहरे का असर जोधपुर, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में देखा जाएगा।
22 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
अगले दो दिनों तक राज्य में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। कुछ इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया गया है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है।
पढ़ें ये खबरें
- घर में घुसकर अकेली बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात: अज्ञात बदमाशों ने रॉड से पीटकर किया लहूलुहान, फिर आभूषण लूटकर हो गए फरार, जांच में जुटी पुलिस
- खजुराहो में जहर खाने से हुई थी 3 मौतें ! फूड पॉइजनिंग की घटना पर मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया बड़ा बयान, जांच की कही बात
- Today’s Top News : साय सरकार के दो साल पूरे, कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन दरें लागू, SIR की मैपिंग में बड़ी गड़बड़ी, 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पानी टंकी की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, हनुमान धारा नहाने गए तीन बच्चे लापता…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- आप ऐसे ही गाते रहिए और… जुबिन नौटियाल ने संत प्रेमानंद महाराज को सुनाया अपना भजन, जानिए फिर आशीर्वाद देकर क्या कहा?
- बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से घर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत



