Punjab News: बठिंडा. बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में एक निजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए. मृतकों में एक 2 साल की बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं. अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हाल ही में बठिंडा के तलवंडी साबो रोड पर स्थित लसाड़ा ड्रेन में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से 3-3 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी और घायलों का पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर सुख-दुख में प्रदेश के लोगों के साथ खड़ी है.
केंद्र सरकार ने भी की मदद की घोषणा
इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने भी आर्थिक सहायता की घोषणा की थी. केंद्र ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50 हजार रुपये की वित्तीय मदद देने का ऐलान किया.
हादसे की वजह: तेज रफ्तार (Punjab News)
बठिंडा के डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि बस में सवार यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था. सामने से एक बड़ी ट्रॉली आने पर उससे बचने के लिए बस ने अचानक मोड़ लिया, जिससे यह हादसा हो गया.
यह हादसा गांव जीवन सिंह वाला के पास हुआ. बस सरदूलगढ़ से बठिंडा जा रही थी और उसमें करीब 50 लोग सवार थे.
गांव के लोगों ने बचाई यात्रियों की जान
पुलिस के अनुसार, न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट की बस सवारियों को लेकर बठिंडा की ओर जा रही थी. गांव जीवन सिंह वाला के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई. इसके बाद बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ियों के सहारे यात्रियों को बाहर निकाला. गांव वालों ने इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक