स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और इस अहम टूर्नामेंट में शामिल होने वाली सभी टीमें अपनी तैयारियों को तेज कर चुकी हैं. हर टीम नए-नए प्रयोग कर रही है, और वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छा टीम कॉम्बिनेशन तलाशने की कोशिश में है. मौजूदा समय में टीम इंडिया वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है, भारतीय टीम खेल भी दमदार दिखा रही है.
लेकिन अभी भी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है कि नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा, टीम इंडिया का ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जो नंबर-4 पर खेलेगा, क्योंकि नंबर-4 बल्लेबाजी का ऐसा ऑर्डर होता है जहां खेल बनता और बिगड़ता है. ऐसे में नंबर-4 की गुत्थी अबतक भारतीय टीम की नहीं सुलझी है. लेकिन अब टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के एक वेब चैनल को दिए इंटरव्यू और उसमें दिए बयान ने अब विराट कोहली और नंबर-4 की बैटिंग पोजिशन को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
दरअसल एक वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में एम एस के प्रसाद ने कोच रवि शास्त्री के उस बयान पर अपनी सहमति जताई है जिसमेंरवि शास्त्री ने कहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली को नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है.
अब एमएसके प्रसाद ने इसे एक सही सोच बताया है, प्रसाद ने कहा है कि मुझे लगता है कि ये शानदार विचार है, कि कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, ये कुछ समय के लिए हो सकता है, लेकिन हमने देखा है कि विराट ने तीसरे नंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी की है, वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
गौरतलब है कि जब से युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर हुए हैं नंबर-4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा ये एक बड़ी समस्या टीम इंडिया की रही है, कुछ समय पहले कुछ क्रिकेट के जानकारों ने एम एस धोनी को अब नंबर-4 पर खेलने का सजेशन भी दिया था. कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया गया, फिलहाल इन दिनों अंबाती रायुडू को इस नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन अबतक वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कोई मजबूत बल्लेबाज नहीं मिल रहा है। जो भरोसेमंद हो, क्योंकि नंबर-4 की बल्लेबाजी ऑर्डर अहम पोजिशन होती है.
ऐसे में कुछ समय पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था विराट कोहली को वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर उतारा जा सकता है, क्योंकि सलामी जोड़ी से वो कोई छेड़खानी नहीं करना चाहते, और नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए कुछ बल्लेबाज हैं अंबाती रायुडू को ही नंबर-3 पर उतारा जा सकता है.
बहरहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि विराट कोहली किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट में ही विराट कोहली के बल्लेबाजी ऑर्डर से छेड़खानी करना भी एक बड़ा रिस्क होगा, क्योंकि विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते हुए दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.