स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिस गेल वेस्टइंडीज के ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें पूरी दुनिया जानती है, और दुनियाभर में इनके फैंस हैं. क्रिस गेल के खेल के दीवानों की कमी नहीं हैं, उनके लंबे-लंबे सिक्सर लगाने, अटैकिंग बल्लेबाजी की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है. लेकिन अब क्रिस गेल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
39 साल के क्रिस गेल ने आगामी वर्ल्ड कप के बाद वनडे इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ ही गेल ने कहा है कि वो दुनिया के महानतम क्रिकेटर हैं, और अब युवाओं के लिए जगह खाली करना चाहते हैं। युवाओं को खेलने का मौका देना चाहते हैं.
गेल ने कहा है कि 50 ओवर के क्रिकेट में वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, अब मैं युवाओं को मौका देना चाहता हूं, मैं पार्टी स्टैंड में बैठकर उन्हें शानदार प्रदर्शऩ करते हुए देखना चाहता हूं। और वर्ल्ड कप जीतकर अपने वनडे करियर का शानदार अंत करना चाहता हूं. साथ ही ये भी कहा कि वो टी-20 क्रिकेट अभी खेलना जारी रखेंगे, अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के भी संकेत दिए.
गौरतलब है कि क्रिस गेल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज की टीम से 103 टेस्ट मैच में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक लगाए हैं। तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में 73 विकेट भी हासिल किए हैं. 284 वनडे मैच में 37.12 की औसत से 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक भी शामिल हैं. इतना ही नहीं गेंदबाजी में 165 विकेट भी हासिल किए हैं.