दिल्ली. पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद के खात्मे के बाद खुफिया एजेंसियों को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के ठिकाने के बारे में पुख्ता सूचना मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के आर्मी अस्पताल को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। अजहर के आस पास पाकिस्तानी सेना के जवानों को पहरा है। पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में वह अस्पताल से ही भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों को अंजाम दे रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि अजहर इलाज के नाम पर बेहद सख्त सुरक्षा में अस्पताल के एक कमरे में कैद हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसी अस्पताल से अजहर ने पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आत्मघाती हमला करने का आदेश दिया था। हमले से करीब आठ दिन पहले जैश सरगना ने ऑडियो टेप जारी किया था। इसमें उसने कहा था कि इस लड़ाई में मौत से ज्यादा अच्छा कुछ नहीं है। कोई इन्हें दहशतगर्द कहेगा, कोई निकम्मा, कोई पागल तो कोई इन्हें अमन के लिए खतरा कहेगा। इस टेप के जरिये ही अजहर ने गाजी राशिद को घाटी में युवाओं का ब्रेन वाश करने और उन्हें आईईडी धमाके के साथ आत्मघाती हमलों के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी।