Sachin Panchal Suicide Case: कर्नाटक (Karnataka) बीदर के ठेकेदार सचिन पंचाल की मौत ने कर्नाटक की राजनीति (Karnataka Politics) में भूचाल ला दिया है। मामले में कांग्रेस सरकार (Congress Government) मुश्किल में घिर गई है। वहीं आत्महत्या के तार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) से भी जुड़ गया है। मंत्री प्रियांक के सहयोगी राजकुमार कपनूर (Rajkumar Kapnoor) पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। साथ ही कपनूर पर बीजेपी नेताओं की हत्या के लिए सुपारी देने का भी आरोप लगा है।

Nitesh Rane: नितेश राणे ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, कहा- इसीलिए राहुल और प्रियंका गांधी चुनाव जीत पाए

ठेकेदार सचिन पंचाल।

दरअसल प्रियांक के सहयोगी – राजू कपनूर पर आरोप है कि उन्होंने बिना टेंडर दिए 15 लाख रुपये से ज्यादा लेकर धोखाधड़ी की। इतना ही नहीं, 1 करोड़ रु देने के लिए भी दबाव डाला। इससे सदमे में आकर ठेकेदार सचिन पंचाल ने कथित तौर पर गुरुवार को एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

Afghanistan-Pakistan War Video: दुनिया के सबसे खतरनाक बॉर्डर ‘डूरंड लाइन’ क्रॉस कर पाकिस्तान में घुसे तालिबानी लड़ाके, घाटक अत्याधुनिक हथियारों से पाक सैनिकों पर कर रहे हमला

ठेकेदार का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। पुलिस ने सचिन के पास से लंबा-चौड़ा सुसाइड नोट बरामद किया है। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कपनूर और उनके सहयोगियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पूरे मामले के खुलासा हुआ। इसने कर्नाटक की राजनीति में कांग्रेस के लिए गंभीर समस्या खड़ी कर दी है।

Year Ender 2024: इस साल भारतीय राजनीति में हुई 8 सबसे बड़ी घटनाएं, आइए डालते हैं एक नजर

खंड्रे ने मृतक ठेकेदार सचिन पंचाल के परिवार के लिए राहत की घोषणा की।

बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की

राजू कपनूर पर भाजपा नेताओं की हत्या की सुपारी देने का भी आरोप है। बीजेपी ने मांग की है कि मामले की जांच सीबीआई को अपने हाथ में लेनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी मृतक ठेकेदार सचिन के घर जाकर सांत्वना दे चुकी है। बीजेपी प्रियांक के बहाने एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साध रही हैय़ बीजेपी के राज्यसभा सदस्य लहर सिंह सिरोया ने चुटकी लेते हुए कहा कि खरगे दिल्ली में लोकतंत्र बचाने में तल्लीन हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनका बेटा प्रियांक खड़गे कलबुर्गी में क्या कर रहा है।

Benjamin Netanyahu: बेंजामिन नेतन्याहू की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, यारीव लेविन को बनाया कार्यवाहक प्रधानमंत्री, जानें किस बीमारी से जूझ रहे इजराइली प्रधानमंत्री

कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र।

सचिन की आत्महत्या सरकार प्रायोजित आत्महत्या थीः बीवाई विजयेंद्र

कर्नाटक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने आरोप लगाया है कि सचिन ने अपने डेथ नोट में लिखा है कि राजू कपनूर और उनके गिरोह को उनसे पैसे मांगने में मंत्री का पूरा समर्थन था। भाजपा का आरोप है कि सचिन की आत्महत्या सरकार प्रायोजित आत्महत्या थी। जब मृतक की बहनें शिकायत दर्ज कराने गईं तो पुलिस ने 12 घंटे तक परेशान किया। विजयेंद्र ने कहा कि कलबुर्गी जिले के पुलिस थाने कांग्रेस कार्यालय है।

Maharashtra Civic Election: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में भी BJP के लिए जमीन तैयार करेगी RSS, बैठकों का दौर शुरू

प्रियांक खरगे के इस्तीफे की मांग की

भाजपा ने कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे के इस्तीफे की मांग भी दोहराई। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जनवरी में कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास का घेराव करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा, ‘खरगे परिवार बहुत शक्तिशाली है और राज्य पुलिस उनकी जांच ठीक तरीके से नहीं कर सकती। ऐसे में निष्पक्ष जांच की कोई संभावना नहीं है।

ISRO आज रचेगा इतिहास, अंतरिक्ष में बुलेट के स्पीड से तेज दो स्पेसक्राफ्ट को जोड़ने लांच करेगी मिशन, जानें क्या हैं इसरो का Mission Spadex

सचिन पांचाल के डेथ नोट में क्या था

सचिन पांचाल नाम के एक नौजवान ठेकेदार ने राजू कपनूर पर गंभीर आरोप लगाकर 26 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। सचिन का शव बीदर जिले के भालकी तालुका के कट्टिटुनगांव गांव में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। सचिन पांचाल के डेथ नोट में मंत्री प्रियांक खड़गे के करीबी और कलबुर्गी महानगर निगम के पूर्व नगरसेवक राजू कपनूर पर गंभीर आरोप लगाए गए। राजू कपनूर पर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप सचिन ने लगाया है। दावा है कि राजू कपनूर और गिरोह ने भाजपा विधायक बसवराज मैटिमूड, अंडोला स्वामीजी श्री सिद्धलिंग स्वामीजी, चंदू पाटिल और मणिकांता सहित चार लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। इतना ही नहीं, आरोप है कि जब पुलिस के सामने ये मामला ले जाया गया तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में काफी आनाकानी की।

Year Ender 2024: इस साल भारतीय राजनीति में हुई 8 सबसे बड़ी घटनाएं, आइए डालते हैं एक नजर

प्रियांक खड़गे बचाव में क्या कहा

मामले में प्रियांक ने कहा कि चाहे कितना भी चिल्लाओ और कपड़े फाड़ लो, इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर कोई दस्तावेज है तो उन्हें दिखाया जाए। अपनी सफाई में कहा है कि मैंने कभी नहीं कहा कि राजू कपनूर मेरा दोस्त नहीं। कांग्रेस में शामिल होने से पहले कपनूर बीजेपी में थे। प्रियांक के मुताबिक राजू कपनूर बीजेपी एससी मोर्चा के अध्यक्ष थे।

Year Ender 2024: साल 2024 की ये 10 बड़ी घटनाएं, जिसे दुनिया कभी नहीं भूल पाएगी

प्रियांक ने सीएम से की मुलाकात

बढ़ते दबाव के बीच प्रियांक खड़गे ने बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके आवास ‘कावेरी’ पर मुलाकात की है। मंत्री के करीबी सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘प्रियांक खड़गे ने मुख्यमंत्री के साथ करीब 10 मिनट तक चर्चा की। हालांकि, उन्होंने सीएम से इस किस बारे में चर्चा की इस बारे में जानकारी नहीं है।

Priyank Kharge: मंत्री प्रियांक खड़गे के पूर्व सहयोगी और कांग्रेस पार्षद राजू कपनूर समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने पूर्व पार्षद राजकुमार कपनूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

राजू कपनूर समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राजू कपनूर (Raju Kapnur) सहित 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। राजू कपनूर के खिलाफ बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने शिकायत की थी। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि उन्हें और अन्य तीन लोगों को राजू कपनूर और पांच अन्य लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

RJ Simran Singh: मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, लोग कहते थे ‘जम्मू की धड़कन’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m