हेमंत शर्मा, इंदौर। 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। डॉ. अंबेडकर नगर से कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। जो यात्रियों को महाकुंभ मेला तक पहुंचाने में मदद करेगी।

56 दुकान पर नहीं होगा नए साल का जश्न, 22 जनवरी को मनाया जाएगा ‘विशेष उत्सव’, खास अंदाज में सजेगा बाजार

यह कुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर और बलिया के बीच दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे करेगी। जिसमें यह ट्रेन 22 और 25 जनवरी 2025, तथा 8 और 22 फरवरी 2025 को चलेगी। ट्रेन के संचालन से यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सकेगी और वे आसानी से प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे। ताकि विभिन्न वर्ग के यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सके।

नाबालिग से रेपः घुमाने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

यह ट्रेन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। जिसमें रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यदि यात्रियों की मांग अधिक होती है, तो अतिरिक्त कोच भी लगाए जा सकते हैं और ट्रेनों के संचालन में संशोधन किया जाएगा। कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए यह विशेष ट्रेन सेवा महत्वपूर्ण साबित होगी।

यहां रूकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, शुजालपुर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m