कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी युवक 15 साल से मानसिक रूप से बीमार है जिसे परिवार वाले गांव से 3 किलोमीटर दूर खेतों में बांधकर रखते थे। लेकिन वहां किसी तरह जंजीर से खुल गया और कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा। जहां घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग पर उसने हमला कर दिया।

READ MORE: नाबालिग से रेपः घुमाने के बहाने निर्माणाधीन मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के देहात करहिया थाना क्षेत्र के ग्राम करहिया के रावत मोहल्ला में रहने वाले 65 साल के रतन रावत अपने पड़ोसी सिरनाम रावत के घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे। तभी सिरनाम रावत का 35 साल का बेटा राजेंद्र रावत अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आया और घर के बाहर बैठे रतन रावत के सिर में कुल्हाड़ी से दो बार हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसे देख रतन रावत का बेटा करण अपने पिता को तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

READ MROE: करंट की चपेट में आने से 3 बच्चे बुरी तरह झुलसे, 132 KV लाइन के नीचे खेलने के दौरान हुआ हादसा, हालत गंभीर 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां आरोपी युवक राजेंद्र को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजेंद्र 15 सालों से मानसिक रूप से विक्षिप्त है।जिसे परिवार के लोग अक्सर गांव से 3 किलोमीटर दूर अपने खेतों में जंजीर से बांधकर रखते थे। लेकिन घटना वाले दिन किसी तरह जंजीर टूटने पर वह खेतों से कुल्हाड़ी लेकर अपने घर पहुंचा था और घर के बाहर बैठे रतन पर उसने कुल्हाड़ी मार दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m