कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर STF को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए गाड़ियां फाइनेंस कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
कल बालाघाट रहेगा बंद: सामाजिक संगठनों ने बैठक में लिया फैसला, ये रही वजह
जानकारी के अनुसार, गिरोह जरूरतमंद लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज ले लेते थे। फिर फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरों के नाम पर टू-व्हीलर गाड़ियां फाइनेंस कराते थे। इसके बाद टू व्हीलर फाइनेंस कराकर ग्रामीण इलाकों में गिरवी करते थे। फाइनेंस कंपनियों को ठगने के लिए गिरोह ने बड़े पैमाने पर जालसाजी की है।
पालिका कर्मचारियों से मारपीटः नाली निर्माण रोकने गए कर्मियों पर ईंट से किया हमला, वीडियो वायरल
मामले में STF ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए कीमत की 21 दोपहिया गाड़ियां भी बरामद की। STF के निशाने पर कई बड़ी फाइनेंस कंपनियों के एजेंट हैं। बतादें कि, गिरोह के मास्टरमाइंड प्रशांत कुशवाहा, इंद्रजीत कुशवाहा और प्रवीण सोनी नाम के आरोपी हैं। फिलहाल गिरफ्तार हुए आरोपियों से STF की टीम पूछताछ करने में जुटी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक