किसानों की मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर 34 दिनों से अनशन कर रहे जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद किया गया, इसमें लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला तमाम किसान आए और इस बंद में शामिल हुए। जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे सुबह से ही बंद था जो शाम को खुला और यातायात सामान्य हुआ।
किसान फसलों की MSP पर गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन में अब अहम विषय लोगों के लिए डिल्लेवाल की तबियत जो लगातार बिगड़ती जा रही है। डिल्लेवाल के समर्थन में उतरे किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए जो अब शाम को खोला गया और लोगों कि आवाजाही शुरू हुई।

हुआ भारी नुकसान
फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि किसानों ने बंद की सूचना रेलवे को दी थी, जिसके बाद वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस सहित 108 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई। किसानों के धरने की वजह से रड्ड और शॉर्ट टर्मिनेट की गई रेलगाड़ियों से परेशान हुए 221 यात्रियों की तरफ से 173680 रुपये का रिफंड लिया गया। जिसमें जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से 157885 और जालंधर कैंट स्टेशन से 15795 का रिफंड शामिल है।
- पन्ना की धरती ने फिर उगला हीरा: पहले दिन ही लखपति बना आदिवासी मजदूर, डायमंड की अनुमानित कीमत 40 लाख से ऊपर
- Bihar Breaking: सांसद उपेंद्र कुशवाहा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल पर मिले 3 धमकी भरे संदेश
- लल्लूराम तो कहेंगे…’गजब एमपी’: जिस कंपनी ने हरी मूंग का काला खेल कर किसानों के साथ सरकार को भी ठगा, उसी को फिर दिया खरीदी का जिम्मा
- केंद्रीय मंत्री शिवराज ने पढ़ाया सांसद-विधायकों को एकात्म मानववाद का पाठ, कहा- आचरण में हो सदव्यवहार- शिष्टाचार
- DU ने किया सेलेबस में बदलाव : हटाए हिंदू राष्ट्रवाद, बंगाल में इस्लाम का उदय जैसे चैप्टर, इन किताबों को हटाया गया