लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जमकर पोस्टरबाजी हो रही है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर भाजपा नेता शम्सी आजाद ने लगाया है. बुलडोजर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैरीकैचर के माध्यम से शम्सी आजाद ने नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. बधाई का ये तरीका रोचक है. कुछ हट के.

बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगे इस बैनर में भाजपा ने योगी सरकार की बुलडोजर नीति का बखान किया है. जिसमें लिखा हुआ है कि ‘चरखे से क्रांति आई, बुलडोजर से आई शांति’. इसी के साथ आजाद ने नए साल की बधाई दी है. इसके अलावा पोस्टर में ‘बदलता यूपी बढ़ता भारत’ भी लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : ‘डरेंगे तो मरेंगे’…महाकुंभ क्षेत्र में कई जगह लगाया गया पोस्टर, जानिए पोस्टरबाजी के पीछे किसका है हाथ…

बता दें कि इन दिनों सियासी गलियारों के अलावा पोस्टर का जोर धार्मिक क्षेत्र में भी चल रहा है. बीते दिनों प्रयागराज में भी कुछ पोस्टर देखने को मिले. हालांकि ये राजनीतिक नहीं धार्मिक ज्यादा लगे. ये पोस्टर जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य ने लगवाए हैं. पोस्टर में लिखा है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट है. धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है? मेला क्षेत्र के तमाम प्रमुख मार्गों पर ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. महाकुंभ के जरिए तमाम जगद्गुरु, साधु संत, संदेश देकर समूचे हिंदुओं से एक होने की अपील कर रहे हैं.