रेहान अंसारी, मुरादाबाद. नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू का नाला पर प्राचीन गोरी शंकर मंदिर खुलने के बाद चर्चाओं में आए मुरादाबाद में मंदिर की खुदाई शुरु हो गई है. मंदिर की खुदाई के दौरान भगवान गणेश जी, शिवजी और नंदी महाराज की मूर्ति मिली है. ये मूर्तियां मलबे में दबी हुई थी. जिला प्रशासन को मंदिर में खुदाई शुरू कराने का प्रार्थना पत्र दिया गया था. सेवा राम नाम के व्यक्ति ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन दिया था. जिसके बाद मंदिर में खुदाई शुरु हो गई है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. नगर निगम के कर्मचारी मंदिर में खुदाई कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 1980 में हुए दंगे में मंदिर के पुजारी की हत्या के बाद से मंदिर पर ताला लटक रहा था. पुजारी के पोते ने एक हफ्ते पहले डीएम को ज्ञापन सौंपकर मंदिर को दोबारा खोलने की मांग की थी. अर्जी के बाद प्रशासन ने तीन दिन पहले मंदिर का जायजा लिया था. मंदिर के गर्भगृह को दंगे के बाद दीवारें बनाकर बंद कर दिया गया था. जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को इन्हें तोड़ा गया.

इसे भी पढ़ें : बेचारे जनप्रतिनिधि! मंत्रियों की हालत बड़ी खराब है भई, अफसर तो छोड़िए थानेदार भी फोन नहीं उठाते

बता दें कि हाल ही में मंदिर खोलने को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा. एसडीएम ने 27 दिसंबर को मंदिर से जुड़े लोगों से जानकारी जुटाई, और पता चला कि एक किन्नर मंदिर की सफाई करती थी. इसके बाद एक अवैध दीवार खड़ी करवा दी गई, जिससे मंदिर तक पहुंचना मुश्किल हो गया. फिलहाल, मूर्तियों की सफाई का काम चल रहा है. एसडीएम ने यह भी बताया कि मूर्तियों की उम्र के बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है.