रायपुर। सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद अब नान घोटाले मामले के आरोपी और निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और तत्कालीन रमन सरकार में सुपर सीएम कहे जाने वाले अमन सिंह का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उसी तस्वीर का हिस्सा है जो वायरल हो रहा है.
तस्वीर में यह बात सामने आ रही थी जिस जगह में मुकेश गुप्ता और अमन सिंह बैंठे हैं वे दिल्ली में खान मार्केट इलाके की है. अब वीडियो को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि यह किसी बाजार वाले इलाके की है. मुकेश गुप्ता और अमन सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैंठे नजर आ रहे हैं.
इसमें तीसरे शख्स के बारे में कहा जा रहा है कि वह रमन सरकार में मुख्य सचिव रह चुके शख्स के बेटे हैं. जिनका नाम अपूर्व है. अपूर्व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के दामाद हैं. अपूर्व के बारे में यह खबर है कि वो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और तत्कालीन सरकार में छत्तीसगढ़ के केस वही देखते थे.
हालांकि अब भी यह पूरी तरह से पता नहीं चल सका है कि वीडियो वास्तविक दिल्ली की है या फिर कहीं और की. लेकिन वीडियो यह साफ हो गया कि यह किसी बाजार वाले में हिस्से मौजूद रेस्टोरेंट की है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E5gzbPyGWl4[/embedyt]