रायपुर। रायपुर में नए साल के स्वागत के लिए जगह-जगह रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, लेकिन DC क्लब में नए साल 2025 के स्वागत के लिए खास थीम और कई रोमांचक इवेंट्स की योजना बनाई गई है. रायपुर के सेज़बहार इलाके में मौजूद DC क्लब में हर वर्ष नए वर्ष का आतिशी स्वागत होता है.
DC क्लब में नए साल की शाम को लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, डीजे नाइट और डांस परफॉर्मेंस का आयोजन होगा. साथ ही, खाने-पीने के लिए एक विशेष मेन्यू तैयार किया गया है, जिसमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.
सुरक्षा और सुविधाओं का खास ध्यान
क्लब प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि जश्न के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों. क्लब परिसर में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई है. पार्किंग और अन्य सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है ताकि मेहमानों को किसी तरह की असुविधा न हो.
परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती
DC क्लब के इस आयोजन में परिवार और दोस्तों के लिए खास गेम्स और एक्टिविटीज भी रखी गई हैं. बच्चों के लिए अलग से प्ले ज़ोन और मनोरंजन की व्यवस्था की गई है.
कितनी है फीस
DC क्लब के प्रबंधकों द्वारा इस बार 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए फ्री एंट्री है, तो वहीं सिंगल के लिए 1500 रुपए और कपल्स के लिए 2500 रुपए रखा गया है .
सुरक्षित और खुशनुमा माहौल
DC क्लब के प्रबंधक डॉ राज मनहरे नए साल के आयोजन की जानकारी देते हुए कहते हैं कि हम चाहते हैं कि रायपुर के लोग नया साल यादगार तरीके से मनाएं. हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और यह सुनिश्चित किया है कि हर कोई सुरक्षित और खुशनुमा माहौल में जश्न मना सके.
तो अगर आप रायपुर में हैं, और नए साल का स्वागत धमाकेदार अंदाज में करना चाहते हैं, तो DC क्लब आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.